पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक का कोई भी राजनीतिक दल फायदा न उठा सके, इसके लिए चुनाव आयोग ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दल अपने विज्ञापनों में सुरक्षा बलों के साथ फोटो नहीं ले सकेंगे। ऐसे किसी भी फोटो के साथ अपना प्रचार भी नहीं कर सकेंगे, जिनमें सैन्य जवानों की फोटो लगी हों। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उम्मीदवार को विज्ञापनों में सुरक्षा बलों के अलावा सुरक्षाकर्मियों से संबंधित समारोह की फोटो का इस्तेमाल नहीं करना होगा।
अगर आयोग को इससे संबंधित शिकायतें मिलती हैं तो पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयोग को आशंका है कि लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल इसका फायदा ले सकते हैं। ऐसे में आयोग ने पहले ही इसकी एडवाइजरी जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक की थी।