लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे रजनीकांत, फोटो इस्तेमाल पर दी चेतावनी

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने घोषणा की है कि वह खुद या उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। साथ ही, उन्होंने इस बात का सख्ती से उल्लेख किया है कि किसी भी प्रचार के लिए उनकी तस्वीर या पार्टी के प्रतीक का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। रजनीकांत ने कहा, ‘मेरी पार्टी का आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं है। इसलिए किसी को मेरी तस्वीर या रजनी मक्कल मंद्रम के नाम वाले झंडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। रजनी फैन क्लब का इस्तेमाल किसी पार्टी के समर्थन या प्रचार के लिए नहीं होना चाहिए।’

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, ‘तमिलनाडु में मुख्य समस्या पानी की है। आगामी लोकसभा चुनाव में उसे वोट दें जो केंद्र से पानी की समस्या का समाधान करवा सके और उसे लागू करे।’ राजनीति में प्रवेश करने के बाद से ही रजनीकांत कई मुद्दों पर तमिलनाडु के लोगों से मिल चुके हैं। जिसमें एंटी-स्टरलाइट प्रदर्शन करने के दौरान मारे गए लोगों के बच्चे भी शामिल हैं।

31 दिसंबर, 2017 को रजनीकांत ने राजनीति में आने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। हालांकि उन्हें अभी एक राजनीतिक पार्टी बनाना बाकी है लेकिन उन्होंने अपने फैन क्लब्स को रजनी मक्कल मंद्रम में बदल दिया है। यह एक ऐसा संगठन है जो लोगों को एकसाथ रखेगा और चुनाव नजदीक आते ही इसे पार्टी में बदला जा सकेगा।

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो पेट्टा के बाद रजनीकांत मार्च में एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादौस करेंगे। उनके प्रतिद्वंदी कमल हासन की बात करें तो उन्होंने मक्कल नीधि मैयम नाम से पार्टी बनाई है जो आगामी लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

हासन ने चेन्नई हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘हमारा उद्देश्य किसी भी दागी समूह के साथ जाना नहीं है। हम तमिलनाडु और पुड्डुचेरी की सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मैं इस समय यह नहीं बता सकता कि मैं किस सीट से चुनाल लड़ूंगा।’

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en