प्रभास के साथ रोमांस की सारी हदें पार करेंगी तृप्ति डिमरी, ‘एनिमल’ का डायरेक्टर बना रहा फिल्म

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण का पत्ता कटने के बाद तृप्ति डिमरी की इस फिल्म में एंट्री हुई है. वो इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट नजर आने वाली हैं. हाल ही में संदीप ने उनके नाम का ऐलान किया. अब खबर है कि ‘स्पिरिट’ एक A रेटेड कॉप थ्रिलर फिल्म होने वाली है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ‘स्पिरिट’ की कहानी एक तेलुगु एंटरटेनर है. इस फिल्म में तमामा हीरोइक मोमेंट्स हैं, लेकिन फिल्ममेकर इस फिल्म में A रेटेड चीजें भी दिखाने वाले हैं. इस फिल्म में एक्शन सीन तो होंगे ही, लेकिन दोनों लीड कलाकार यानी प्रभास और तृप्ति के बीच कई सारे रोमांटिक सीक्वेंस होंगे.

संदीप रेड्डी वांगा का तृप्ति डिमरी से वादा

रोमांटिक सीन की शूटिंग के बारे में पहले ही प्रभास और तृप्ति डिमरी दोनों को बता दिया गया है और दोनों ने सीन करने पर सहमति जताई है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि संदीप रेड्डी वांगा एक ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे, जो पेपर पर लिखे सीक्वेंस को करने में कंफर्टेबल हो. उन्होंने तृप्ति डिमरी से ये वादा किया है कि शूटिंग के दौरान सेट पर उन्हें आरामदायक और प्रोफेशनल माहौल मिलेगा.

कब शुरू होगी शूटिंग?

इसी साल अक्टूबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. ये पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड फिल्म होने वाली है. मेकर्स ने इसे 9 भाषाओं में रिलीज करने की प्लानिंग की है. ‘स्पिरिट’ एक ऐसी फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी.

दीपिका का क्यों कटा फिल्म से पत्ता?

रिपोर्ट की मानें तो दीपिका ने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी. साथ ही उन्होंने प्रॉफिट शेयर की भी मांग की थी. वहीं उनका कहना था कि वो शूटिंग में सिर्फ 8 घंटे की ही शिफ्ट करेंगी. संदीप रेड्डी वांगा ने उनकी इन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वो इस फिल्म से बाहर हो गईं और तृप्ति इस फिल्म का हिस्सा बनीं. इससे पहले तृप्ति साल 2023 में आई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में भी दिखी थीं.

Leave a Comment