प्रयागराज : राइड शेयरिंग सर्विस, फूड एण्ड लॉजिस्टिक डिलीवरी, लॉजिस्टिक सर्विस, ई-मार्केटप्लेस, प्रोफेशनल, हेल्थ केयर, ट्रेवर्ल्स एण्ड हॉस्पिटेलिटी व कन्टेन्ट मीडिया सर्विस श्रेणी के एग्रीगेटर्स ई-श्रम पोर्टल पर करायें अपना पंजीयन

उप श्रमायुक्त, प्रयागराज क्षेत्र श्री राजेश मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि प्लेटफार्म वर्कर्स की महत्वपूर्ण भूमिका और सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा तक उनकी पहुॅच से जुडी चुनौतियों को देखते हुए भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट 2025-26 में प्लेटफार्म वर्कर्स को कवर करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के विस्तार की घोषणा की गयी है। उक्त घोषणा के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्लेटफार्म वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा लाभों तक सुगम पहुंच सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में प्लेटफार्म श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किये जाने हेतु दिनांक-21.05.2025 से दिनांक-30.05.2025 तक द्वितीय विशेष पंजीयन अभियान आयोजित करने एवं इस सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

सेवा के आधार पर राइड शेयरिंग सर्विस, फूड एण्ड लॉजिस्टिक डिलीवरी, लॉजिस्टिक सर्विस, ई-मार्केटप्लेस, प्रोफेशनल, हेल्थ केयर, ट्रेवर्ल्स एण्ड हॉस्पिटेलिटी व कन्टेन्टमीडिया सर्विस श्रेणी के एग्रीगेटर्स का पंजीयन “https//register.Eshram.gov.in/#/user/platform-worker-registration” URL के माध्यम से किये जा सकते है। असंगठित क्षेत्र के उपरोक्त से आच्छादित सभी श्रमिकों से अपील है कि उक्त URL के माध्यम से अथवा अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों अथवा अपने नजदीक के श्रम कार्यालयों से निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पंजीयन कराने का कष्ट करें, ताकि भारत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। किसी भी जानकारी के लिए नजदीकी श्रम कार्यालय से सम्पर्क करें।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment