ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीकानेर के पलाना में हुई पहली सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर जमकर प्रहार किया। सख्त शैली में पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी मिलाया है। देश दुनिया ने देख लिया कि जब सिंदूर वारूद बन जाता है तो क्या होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। हमने पहले घर में घुसकर वार किया और इस बार सीधे सीने पर प्रहार किया है। जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है। पीएम हुंकार भरते हुए बोले कि पाकिस्तान एक बात भूल गया कि मोदी का दिमाग ठंडा रहता है लेकिन लह गर्म है। मेरी नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।
हिन्दुस्तान का लहू बहाने वाले को कतरे-कतरे का हिसाब चुकाना पड़ेगा। आंतक का फन कुचलने की यही नीति, यही रीति है। भारत के लिए न्याय का अब यही स्वरूप है। पाकिस्तान और आतंकवाद को निशाने पर रखकर देश दुनिया को भारत की ताकत का अहसास कराने के मोदी के इस अंदाज में लोगों में देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ी। सभा में लोग डेढ़ मिनट तक भारत माता की जय और मोदी के जयकारे लगाते रहे। मोदी भी रुके रहे और फिर सिर झुकाकर अभिवादन स्वीकार किया।
पाकिस्तान के लिए कहा- हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी होगी। आतंक का एक्सपोर्ट जारी रहा तो एक की पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा। उससे न ट्रेड होगा और न ही टॉक, बात होगी तो पीओके पर।
मायने- भारत आतंक पर पाक से सख्ती से निपटेगा, उसके आर्थिक स्रोतों पर चोट होगी।
चीन-तुर्किए के लिए कहा- जो हथियारों का घमंड करते से, वे आज मलबे में दबे हैं। पाकिस्तान नाल एयरबेस को निशाना बनाकर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाया भारतीय सेना के अचूक निशाने से पाक का रहीमगार खान बेस तहस नहस होकर आइसीयू में पड़ा है।
मायने- चीन, तुर्किए की मिसाइलें, ड्रोन व एयर डिफेन्स सिस्टम भारत के आगे विफल
दुनिया को दिया संदेश- ऑपरेशन सिदूर सिर्फ आक्रोश नहीं समर्थ भारत का रौद्र रूप है। आतंक का फन कुचलने की यही रीति-नीति है यही नया भारत है। दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिमा नहीं सकती है।
मायने- आतंक पर भारत की सख्त नीति में दुनिया का कोई दखल नहीं, हम अपने हिसाब से फैसले करेंगे।