2027 में बीजेपी की कितनी आएंगी सीट? सपा चीफ अखिलेश यादव ने कर दी भविष्यवाणी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि “2027 में बीजेपी को प्रदेश की सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार न नौजवानों को नौकरी दे सकी, न किसानों-मजदूरों को राहत. अब जनता ने भी तय कर लिया है कि वह 2027 में बदलाव लाएगी और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की सरकार बनाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने 1,93,000 शिक्षक पदों की भर्ती का केवल जुमला छोड़ा, जबकि नौकरियों की कोई ठोस योजना नहीं दिखाई दी. उन्होंने आरोप लगाया कि जितनी संख्या में भर्ती की बात की गई, उतने ही युवाओं की उम्मीद भी टूट गई. उन्होंने एक गणना प्रस्तुत करते हुए कहा कि यदि हर पद पर औसतन 75 अभ्यर्थी होते, तो लगभग सवा करोड़ लोग प्रभावित होते, और इनके साथ परिजनों को जोड़ें तो यह संख्या चार करोड़ से अधिक हो जाती है. यही वोटर्स 2027 में बीजेपी की हार का कारण बनेंगे.

सपा प्रमुख ने कहा कि पुलिस भर्ती और अन्य भर्तियों में लगातार अनियमितताओं से पहले भी बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है और अब यह राजनीतिक हकीकत बन गई है. उन्होंने दावा किया कि “2027 के चुनाव में बीजेपी दो अंकों में भी सिमट जाएगी.”

Leave a Comment