मिश्रित /सीतापुर : कस्बा मिश्रित के सीतापुर हरदोई रोड के किनारे सीता कुंड वार्ड नंबर 1 में स्थित इंजीनियस प्रेसीडेंसी एकेडमी विद्यालय द्वारा आज फायर ब्रिगेड स्टेशन और बर्मी में स्थित पार्क का भ्रमण बच्चों को कराया गया । विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया है । कि 20 मई से विद्यालय में छुट्टियां चल रही हैं जिससे विद्यालय द्वारा बच्चों को निजी फंड द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया है । और सभी बच्चों को सफर कराया जा रहा है । इस समय कैंप में अगला टूर पुलिस स्टेशन , एसडीएम ऑफिस, आइसीआइसीआइ बैंक आदि का भ्रमण कराया जाएगा । इस मौके पर प्रधानाध्यापक ज्ञानेश गिरी , जाह्नवी वैश्य , प्रगति , अंजू , प्रीति आदि बच्चों के साथ मनोरंजन में मौजूद रहे ।
सीतापुर: मिश्रित के इंजीनियस प्रेसीडेंसी एकेडमी विद्यालय व्दारा समर कैंप का किया गया आयोजन ।
