प्रयागराज पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में 29वीं अन्तर्जनपदीय फुटबाल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025, दिनांक- 20.05.2025 से 22.05.2025 तक पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रयागराज जोन के कुल 05 जनपदों की टीमों (जनपद- प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा व प्रतापगढ़) के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है उक्त प्रतियोगिता के क्रम में आज दिनांक 20.05.2025 को श्रीमान् पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज श्री जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज मे शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त अपराध सिद्धार्थ शंकर मीना, पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक यादव, पुलिस उपायुक्त लाइन्स नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री पंकज, अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कुलदीप सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स राजकुमार मीना एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जनपद प्रयागराज के फुटबाल टीम के कैप्टन पुष्कर वर्मा अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के नेतृत्व में प्रयागराज बनाम फतेहपुर के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858