खुद को जिहादी कहे जाने पर बोले जावेद अख्तर – ‘नर्क में चला जाऊंगा पर पाकिस्तान नहीं’

गीतकार और लेखर जावेद अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब गीतकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया है। इस बयान से जावेद एक बार फिर से मीडिया में चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग उन्हें गालियां देते हैं और पाकिस्तान चले जाने के लिए बोलते हैं। इस पर लेखक ने करारा जवाब दिया है। लेखक और गीतकार जावेद अख्तर हाल ही में मुंबई में राजनेता संजय राउत की किताब ‘हेवन इन हेल’ के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस कार्यक्रम के दौरान गीतकार ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मेरे ट्वीट को देखिए, इसमें बहुत सारी गालियां हैं, मुझे दोनों तरफ से गालियां आती है, बहुत से लोग मेरी तारीफ करते हैं, लेकिन यह सच है कि दोनों तरफ के लोग मुझे गाली देते हैं। इधर का कट्टरपंथी भी गाली देता है और उधर का भी। यह हकीकत है। अगर उनमें से कोई भी गाली देना बंद कर दे, तो मुझे चिंता होगी कि मैं क्या गलती कर रहा हूं।’

आगे बातचीत में जावेद अख्तर ने अपने बेबाक अंदाज में कहा, ‘एक तरफ कुछ लोग कहते हैं कि तुम काफिर हो और नर्क में चले जाओ। वहीं, दूसरी तरफ कहते हैं कि तुम जिहादी हो और पाकिस्तान चले जाओ। ‘अगर मुझे पाकिस्तान या नर्क में से कोई एक चुनने का मौका मिले, तो मैं नर्क जाना पसंद करूंगा।’ जावेद अख्तर सिर्फ हिन्दी फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक ही नहीं, बल्कि वह एक कवि भी हैं। उन्होंने ‘सीता और गीता’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’ और ‘शोले’ जैसी शानदार फिल्मों के स्क्रिप्ट और डायलॉग्स लिखे हैं। इसके अलावा उन्होने ‘तेजाब’, ‘1942: अ लव स्टोरी’, ‘बॉर्डर’ जैसी जबरदस्त फिल्मों के लिए गीत भी लिखे हैं।

Leave a Comment