भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए ए टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया है. 29 साल के ईश्वरन ने भारत के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. इंडिया ए टीम में ईशान किशन, करुण नायर जैसे बैटर्स की वापसी हुई है. इंडिया ए टीम, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले दो मैच खेलेगी. शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले इस टीम से जुड़ेंगे.
भारतीय चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल को इंडिया ए टीम का उप कप्तान बनाया है. इंडिया ए टीम कैंटबरी और नॉर्थम्पटन में दो मैच खेलेगी. पहले मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित की गई है. दूसरे मैच में शुभमन गिल और साई सुदर्शन भी टीम में जुड़ जाएंगे. इस तरह इंडिया ए टीम में कम से कम 11 ऐसे खिलाड़ी हो जाएंगे, जो भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इनमें यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान और शुभमन गिल शामिल हैं.
5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत इस सीरीज में नए टेस्ट कैप्टन के साथ मैदान पर उतरेगा. कप्तानी की इस रेस में शुभमन गिल सबसे आगे निकल गए हैं. टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भेजना भी इसका एक संकेत है.
5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत इस सीरीज में नए टेस्ट कैप्टन के साथ मैदान पर उतरेगा. कप्तानी की इस रेस में शुभमन गिल सबसे आगे निकल गए हैं. टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भेजना भी इसका एक संकेत है.
ईशान किशन का चयन हैरान करने वाला
ईशान किशन की वापसी थोड़ा हैरान करने वाली रही है. भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद ईशान का ऐसा प्रदर्शन नहीं रहा है जिसे शानदार कहा जाए. लेकिन चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें चुनकर पूरा मौका देना चाहते हैं. हालांकि, यह भी तय है कि भारतीय टीम में केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के बाद ही ईशान किशन का नंबर आएगा.
इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कांबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे. शुभमन गिल और साई सुदर्शन (दूसरे मैच के लिए)