एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक रहा है. इसका पहला सीजन 2015 में टेलीकास्ट हुआ था और काफी हिट रहा था. सीजन 1 में मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं दूसरे सीजन में भी मौनी रॉय ने लीड रोल किया और ये भी खूब पसंद किया गया. इसके बाद नागिन की कई और कहानियां देखी गई जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. नागिन 6 को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस शो में तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल, प्रतीक सहजपाल ने दमदार भूमिकाएं निभाई थीं. वहीं फैंस सीजन 7 का इंतजार कर रहे हैं. फाइनली नागिन 7 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. चलिए जानते हैं ये शो कब से शुरू हो रहा है.
नागिन 6 के खत्म होने के बाद से ही फैंस इसके सीजन 7 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले खबरें थीं कि ये शो मई 2025 में शुरू होगा. फिर कहा जा रहा था कि शो आईपीएल 2025 के बाद शुरू होगा. हालांकि, सीजन 7 में देरी हो गई. अब टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, नागिन 7 जून के दूसरे हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है.
इससे पहले ये कहा जा रहा था कि नागिन 7 रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 15 को रिप्लेस करेगा. बता दें कि रोहित शेट्टी के शो को प्रोडक्शन हाउस और चैनल के बीच विवाद के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कास्ट की बात करें तो रूमर्स थे कि प्रियंका चाहर चौधरी को शो में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, उन्होंने इन अफवाहों से इनकार करते हुए कहा कि किसी ने उनसे कॉन्टेक्ट नहीं किया है. उनके अलावा ईशा मालवीय और अंकिता लोखंडे से शो के लिए अप्रोच करने के रूमर्स थे लेकिन कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है.
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अविका गोर को नागिन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन उन्होंने भी इन अफवाहों का खंडन किया है. वहीं मेल स्टार्स की बात करें तो रूमर्स हैं कि विवियन डीसेना, अभिषेक कुमार, अंकित गुप्ता सहित कई अन्य को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है.