रायबरेली: कर्नल सोफिया कुरैशी के ऊपर हुई अभ्रद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों में दिखी नाराजगी

रायबरेली जिले के डीह ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता और दिशा रायबरेली की सदस्य किरन देवी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन राजीव गांधी तिराहे पर आयोजित किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की। प्रमुख नारों में ‘कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’, ‘विजय शाह इस्तीफा दो’ और ‘सेना के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में’ शामिल थे।

प्रदर्शन में इंद्रपाल प्रभाकर, एस पी सिंह, युवा नेता गणेश मौर्य, अबू बकर, सलाम ठेकेदार, नसीम शेख, जवाहर पासी, राजीव त्रिपाठी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment