उत्तर प्रदेश स्थित उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदर्भ बड़ा दावा किया है. उनके दावे से यह संकेत मिल रहे हैं कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया अलायंस टूट सकता है. इतना ही नहीं उनके बयान से यह भी संकेत मिले कि अखिलेश, इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
साक्षी महाराज के ये बयान ऐसे वक्त में आए हैं जब बीते दिनों एक प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा था कि हम जब चाह लेंगे तब साक्षी महाराज, बीजेपी छोड़कर सपा में आ जाएंगे. उन्नाव में एक प्रेस वार्ता के दौरान साक्षी से अखिलेश के उपरोक्त बयान के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस दिन चाहूंगा उस दिन अखिलेश और उनका परिवार भाजपा में आ जाएगा. साक्षी ने कहा कि अगर अखिलेश और उनका परिवार भाजपा में नहीं आये तो एनडीए के साथ अखिलेश और उनके परिवार आ जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश के परिवार का मुखिया हूँ, अखिलेश के परिवार से मेरा गहरा नाता है.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कहा था की मेरे अनुरोध पर साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे. अब साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश का परिवार उनका बड़ा सम्मान करता है. इस दौरान साक्षी महाराज ने जाति जनगणना पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं ओबीसी समाज से ताल्लुक रखता हूं ओबीसी समाज का मेरे पर बड़ा एहसान है. पीएम मोदी किसी के दबाव में नहीं आते लेकिन मैंने जाति जनगणना के लिए प्रयास जरूर किया.