मावरा हुसैन की बढ़ीं मुश्किलें, ‘सनम तेरी कसम’ के निर्देशकों ने उठाया बड़ा कदम

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा। भारत के कलाकारों ने इस मामले पर पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी पर निशाना साधा। इन कलाकारों में अब फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के निर्माता राधिका राव और विनय सप्रू भी शामिल हो गए हैं। वह भी सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तानी अभिनेताओं की चुप्पी की निंदा कर रहे हैं। दोनों ने पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बयान दिया है। यह बयान ऐसे वक्त आया है जब ‘सनम तेरी कसम’ के अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कहा है कि अगर फिल्म के संभावित सीक्वल में पाकिस्तानी कलाकार को लिया जाता है तो वह खुद को इससे दूर रखेंगे। हर्षवर्धन ने यह फैसला पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा के भारत के खिलाफ बयान देने के बाद लिया। मावरा हुसैन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत के हवाई हमलों की निंदा करते हुए इसे ‘कायरतापूर्ण’ कहा था।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने बयान में निर्देशकों राधिका राव और विनय सप्रू ने कहा ‘सीमा पार आतंकवाद की वजह से दशकों से निर्दोष भारतीयों की जान जा रही है। इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी या बयानबाजी है। हम अपनी सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। उन्हें भारत से एक भी रुपया नहीं देना चाहिए। किसी भी भारतीय मंच को उनके साथ नहीं जुड़ना चाहिए। सबसे ज्यादा मायने रखता है हमारा देश और हमारे लोग।’

इससे पहले शनिवार को अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हालांकि मैं अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन मेरे देश के बारे में की गई सीधी टिप्पणियों को पढ़ने के बाद, मैंने यह फैसला लिया है कि अगर पिछली कास्ट को फिर से शामिल किए जाने की कोई संभावना है, तो मैं ‘सनम तेरी कसम पार्ट 2’ का हिस्सा बनने से सम्मानपूर्वक मना कर दूंगा।’

हर्षवर्धन राणे का यह बयान मावरा के एक्स के पोस्ट के जवाब में आया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं… निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है… अल्लाह हम सबकी रक्षा करे… सदबुद्धि की जीत हो… या अल्लाह हो या हाफिजो।’

Leave a Comment