भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में चल रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को नया आदेश जारी किया है। सरकार ने सभी स्ट्रीमर्स से कहा है कि वे पाकिस्तानी कंटेंट का प्रसारण बंद करें। समाचार एजेंसी एएनआई ने ये नोटिस शेयर किया है जिसमें कहा गया,“राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफार्मों, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों और बिचौलियों को सलाह दी जाती है कि वे तत्काल प्रभाव से वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट को बंद कर दें, चाहे वह सदस्यता आधारित मॉडल पर उपलब्ध हो या जिसका मूल पाकिस्तान में है।” यह निर्णय भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद आया है, जिसमें 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का बदला लिया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इनमें से ज्यादातर लोग टूरिस्ट थे। ऑपरेशन सिंदूर रात 1.04 बजे से 1.30 बजे तक चला, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी पाक कंटेंट बैन, भारत में बैठे यूजर्स नही देख पाएंगे पाकिस्तान की फिल्म
