बैठक में नालो, सीवरो की साफ-सफाई की जांच कराने, पशुओं के लिए हरे चारे, भूसा एवं टीकाकरण, जर्जर पोल व ढीले तारों सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने के दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महोदय ने नगरीय क्षेत्रो में छोटे-बड़े नालो की साफ-सफाई, सीवरो की सफाई की जांच कराने के निर्देश दिये गये। पशुओ के लिए हरे चारे, भूसा एवं टीकाकरण, जर्जर पोल, ढ़ीले तारों ,मोबाइल ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था एवं विद्युत सप्लाई की अतिरिक्त व्यवस्था एवं तहसीलो में बनाये गये शरणालयो की जांच, खाद्यान्न साम्रगी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, अपर जिलाधिकरी (वि/रा), अपर पुलिस उपायुक्त नगर, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग एवं अन्य सभी समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858