सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडीस ने अपकमिंग सॉन्ग ‘बेसोस’ का पोस्टर साझा किया है। इस गाने में जैकलीन के साथ क्रिकेटर शिखर धवन नजर आएंगे। पोस्टर साझा करने के साथ कैप्शन में जैकलीन ने लिखा है, ‘क्या आप ‘बेसोस’ के लिए तैयार हैं?’ आगे वह इस गाने की टीजर रिलीज होने की तारीख भी साझा करती हैं। पोस्टर में जैकलीन और शिखर का लुक देखकर फैंस काफी खुश नजर आए। शिखर धवन सॉन्ग ‘बेसोस’ में जैकलीन के साथ डांस करते दिखेंगे, एक्टिंग करते नजर आएंगे। सॉन्ग ‘बेसोस’ का टीजर कल यानी 6 मई 2025 को रिलीज होगा। इस नए सॉन्ग ट्रैक को 8 मई 2025 को 11 बजे सुबह रिलीज किया जाएगा। यह टीजर यूट्यूब पर रिलीज होगा। इस गाने को सिंगर श्रेया घोषाल और कार्ल वाइन ने गाया है।
जैकलीन फर्नांडीज संग डेब्यू करेगा यह क्रिकेटर
