मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ग्रीस व दुबई की यात्रा पर गए हैं। मुख्य सचिव की अनुपस्थिति में राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार को आठ मई तक कार्यवाहक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चूंकि प्रदेश में अभी कृषि उत्पादन आयुक्त का पद रिक्त है, इसलिए कार्यवाहक मुख्य सचिव का प्रभार राजस्व परिषद के अध्यक्ष को दिया गया है। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक भी कार्यवाहक मुख्य सचिव कराएंगे। मुख्य सचिव ग्रीस और दुबई यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय मंच का उपयोग प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के एसीईओ हरि प्रताप शाही भी मौजूद हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने मनोज कुमार सिंह की अनुपस्थिति में राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार को कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त किया है। अनिल कुमार आइएएस अधिकारियों की वरिष्ठता सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे पहले अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल व केंद्र में तैनात देवेश चतुर्वेदी हैं। वहीं, कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर पांच दिन बाद भी कोई निर्णय नहीं हो सका है। मोनिका एस गर्ग 30 अप्रैल को एपीसी के पद से रिटायर हुईं थीं। वर्तमान में यह जिम्मेदारी भी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास है। ऐसे में एपीसी पद का भी प्रभार अनिल कुमार के पास ही रहेगा।
वहीं, 2012 बैच के आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग उत्तर प्रदेश शासन निदेशक कार्मिक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो को वर्तमान पद के साथ निदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।