प्रयागराज :मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। बैठक में विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, निवेश मित्र पोर्टल सहित अन्य सम्बंधित विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बैंको में लम्बित मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना से सम्बंधित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एलडीएम को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्रगति को और बढ़ाने तथा लगातार फीडबैक लेते रहने के निर्देश दिए है।

राजकीय औद्योगिक आस्थान फूलपुर हेतु अधिग्रहित गाटो को राजस्व अभिलेखों में उद्योग विभाग के नाम से अंकित न होने तथा उन गाटों पर अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित विषय के सम्बंध में उप जिलाधिकारी फूलपुर से प्रकरण के सम्बंध में बात कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा है। राजकीय औद्योगिक आस्थान फूलपुर में औद्योगिक आस्थान को आवंटित भूखण्डों पर मशीने स्थापित करने हेतु बैंक से लोन स्वीकृत व वितरित कराये जाने के प्रकरण में एलडीएम से बातकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। मे0 गोपाल इण्टरप्राइजेज के भूखण्ड संख्या-जी 26, औद्योगिक आस्थान नैनी प्रयागराज के बैंक से धनराशि रू0 6,58,168.00 को अवमुक्त किये जाने विषयक प्रकरण में इकाई द्वारा परियोजना की पूर्ति/वाणिज्यिक उत्पादनरत होने पर बैंक गारन्टी को अवमुक्त करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र नैनी में 5 मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण कराने से सम्बंधित प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराये जाने के लिए कहा है।

उद्यमियों के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र नैनी में नालियों की सफाई, जल निकासी और विद्युत ट्रिपिंग, पोल सिफ्टििंग, सड़कों के किनारे पेड़ों की छटाई सहित अन्य समस्यायें बताये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाये। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर सहायक उपायुक्त उद्योग, उद्योग बंधु व्यापार मण्डल से श्री मुरारी लाल अग्रवाल, श्री नटवर लाल तथा उद्यमीगण सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment