पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स त्रिवेणी सभागार में विवेचकों को अपराध विषयक कानूनों की जानकारी दिये जाने विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

▪️अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में मा0 न्यायालय द्वारा समय समय निर्गत आदेशों एवं निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये ।

▪️पॉक्सो एक्ट के सम्बन्ध में विवेचना सम्बन्धी महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा की गयी ।

▪️मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम सम्बन्धी अधिनियमों के विवेचनात्मक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया ।

▪️गैंगचार्ट बनाने सम्बन्धी विधिक प्रावधानों पर चर्चा की गयी ।

▪️कमिश्नरेट प्रयागराज में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

▪️अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार गश्त और चेकिंग बढ़ाने के सम्बन्ध निर्देश दिये गये ।

▪️महिला सम्बन्धी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जाये तथा पीड़ित महिला की शिकायत को उच्च प्राथमिकता प्रदान की जाये ।

▪️जनसुनवाई के दौरान जनमानस से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों को गंभीरता से लिया जाये एवं प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण हेतु सभी प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

▪️टोल फ्री नम्बर-1090, डायल-112, सोशल मीडिया, जनसुनवाई पोर्टल (आई0जी0आर0एस0) आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराते हुये शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित कर उन्हें कार्रवाई की स्थिति से अवगत करायें ।

▪️हिस्ट्रीशीटर (HS) अपराधियों की सूची अपडेट कर नियमित सत्यापन एवं निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये ।

▪️सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन अवश्य कर लें एवं अवैध डग्गामार वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें ।

उक्त कार्यशाला/गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व समस्त थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment