लखीमपुर खीरी : डीएम ने गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

गोला गोकर्णनाथ – डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को दोपहर गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करते हुए प्रसव कक्ष पहुंची जहां पर उन्हें गंदगी मिली, निरीक्षण के दौरान डेंटल रूम का वॉश बेसिंग गंदा मिला, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई अग्निशमन यंत्रो मे रिफिलिंग नहीं मिलने से डीएम नाराज हुई, महिला शौचालय का निरीक्षण किया वह भी बंद मिला, शौचालय रूम की स्थिति खराब मिली डीएम ने इसे मरीजों के प्रति संवेदनहीनता बताया उन्होंने डॉक्टरो और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी भी ली स्टाफ से जुड़ी जानकारी शासन को भेजने के लिए निर्देश दिए। डीएम ने रसोई घर का निरीक्षण कर मरीजों के भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की औषधि भंडार में दवाओं की उपलब्धता और रिकॉर्ड की भी जांच की। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई जिसके लिए डीएम ने अस्पताल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई और अधीक्षक डॉक्टर गणेश कुमार से इस संबंध मे स्पष्टीकरण भी मांगा है डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि मां और बच्चों से जुड़े मामलों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता और एसीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश मौजूद रहे।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment