लखनऊ:सूचना निदेशक का पेजा प्रतिनिधि मण्डल ने पद भार ग्रहण करने पर किया स्वागत व सम्मान।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 27 अप्रैल 2025 प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में सूचना निदेशक विशाल सिंह से प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की और राम मंदिर एवं रामनाम पटका तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया। इस अवसर पर गिरीश चंद्र कुशवाहा, राजेश अग्रवाल,आर पी सिह, एके सेठ, हरीराम त्रिपाठी, हैदर जैदी, मोअबरार आदि ने शिषटा मुलाकात की और बधाई दी।

Leave a Comment