पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के डेटिंग की अफवाहें पिछले कुछ समय से चल रही हैं. हालांकि, दोनों का कहना है वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच कुछ नहीं चल रहा है. फिर भी फैंस को लगता है कि उनके बीच कुछ तो था. हाल ही में पलक तिवारी ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनकी लव लाइफ के बारे में बात की जाए, जबकि वह अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं.
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में पलक तिवारी में कहा, ‘मेरे करियर के इस स्टेज में मैं नहीं चाहती कि मेरी रोमांटिक लाइफ या लव लाइफ मेरे काम पर हावी हो जाए. मैं अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही हूं, तब यह चर्चा का विषय बने. इससे आप सिर्फ एक हेडलाइन बनकर रह जाते हैं, जबकि आप और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं. यह इसका एक पहलू है.’
लव लाइफ को लेकर क्या बोलीं पलक तिवारी?
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे यह भी पसंद नहीं है कि लोग उन चीजों पर राय बनाए, जिनके बारे में मैं बहुत भावुक हूं. इसलिए अगर मैं किसी रिश्ते में हूं, तो मैं उस रिश्ते को लेकर भी बहुत इमोशनल हूं, क्योंकि इसी वजह से मैं उस रिश्ते में हूं. मैं नहीं चाहूंगी कि लोग इस पर कोई राय रखें और मैं उन रायों को पढ़ना भी नहीं चाहूंगी. इसी कारण मैं इसे निजी रखना पसंद करूंगी.’
इब्राहिम को बताया अपना अच्छा दोस्त
इससे पहले सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में पलक तिवारी ने साफ बताया था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा, ‘हम बस बाहर गए थे और हमें पैपराजी ने हमें साथ देख लिया. बस इतना ही. असल में हम एक ग्रुप के साथ थे. हम अकेले नहीं थे. लेकिन इसे ऐसे ही दिखाया गया. यह वही कहानी थी, जो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई, लेकिन बस इतना ही. हम अच्छे दोस्त हैं. वह बहुत प्यारा लड़का है. बस इतना ही. हम कभी-कभी बात करते हैं और बस.’
साल 2022 में उड़ी थीं डेटिंग की अफवाहें
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के डेटिंग की अफवाहें पहली बार साल 2022 में सुर्खियों में आईं, जब उन्हें एक साथ पैपराजी ने देखा था. बाद में उन्हें मुंबई में एक कॉन्सर्ट में भी एक साथ देखा गया, जिसके बाद नेटिजेन्स को यकीन हो गया कि वे वास्तव में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों साथ में वेकेशन एंजॉय करने के लिए मालदीव भी गए थे.