रायबरेली में क्या ख़त्म हो जायेगा कुआं का अस्तित्व ?

रायबरेली सलोन क्षेत्र के गांवो में लगभग 100 से ज्यादा कुओं का जीवन ख़तरे में जानकारी के मुताबिक बता दें कि पिछले कैई सालो से शीतल जल पिलाने वाली कुआ अब नर्क की जिंदगी जी रही है
लोगों ने पेयजल आपूर्ति करने वाले कुआ को कूड़ा कर्कट दाल कर पानी को प्रदूषित कर दिए हैं लोगों ने बताया कि जब से समरसेबिल वा हैंड पंप का निर्माण हुआ है तबसे कुएं का पानी लोग पीना बंद कर दिए हैं


अब क्या होगा पेयजल का


वर्षो पुरानी परंपरा के मुताबिक कुएं को महत्व देने वाले लोगों को क्या हो गया जिसका शीतल जल पीकर त्वारित्व होते थे आज उसी जीविका को लोग इतना गन्दा कर देंगे कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा लोग अपनी पुरानी परंपरा को भूल कर न ई परंपरा में खो गए हैं यही वजह है कि कुआं का शीतल पेय जल से लोग वंचित हो गए हैं वहीं जिम्मेदार अधिकारी भी मूकदर्शक बने बैठे हैं

Leave a Comment