‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन हो गया। शादी के 22 साल बाद ये कपल 5 फरवरी, 2025 को अलग हो गया। दोनों की तलाक की खबर समाने आते ही सभी को झटका लगा था। शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का लीवर की समस्या के कारण निधन हो गया। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने डिजिटल मार्केटिंग एक्स्पर्ट पीयूष पूरे से शादी की थी। शुभांगी के पूर्व पति पीयूष ने शनिवार (19 अप्रैल) को अंतिम सांस ली। पीयूष पूरे की मौत तीन दिन पहले इंदौर में हुई थी। शुभांगी और उनकी बेटी को उनके निधन की खबर मिल गई थी। वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे और कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार, 19 अप्रैल को लीवर सिरोसिस के कारण दुनिया को अलविदा कह चुके पीयूष और एक्ट्रेस शुभांगी तलाक के बाद से एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। वहीं इस दुख की घड़ी में अपने वर्क कमिटमेंट के कारण एक्ट्रेस को फिर से शूटिंग पर लौटना पड़ा। टाइम्स ऑफ इंडिया को शुभांगी अत्रे ने खुद यह अपडेट दी है।
मशहूर टीवी एक्ट्रेस के एक्स पति का निधन, इस बीमारी ने ले ली जान
