जम्मू कश्मीर के हुए आतंकी हमले से नराज लोगों ने निकाली कैंडल मार्च

रायबरेली में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, हिंदू संगठनों ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि

रायबरेली (उत्तर प्रदेश)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत के विरोध में रायबरेली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदू संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया और मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रांत मंत्री रामगोपाल त्रिपाठी ने कहा पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों की यह हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति अपनाए और देशभर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करे। प्रदर्शन में शामिल स्थानीय व्यापारी नेता ने कहा आतंकवादियों की इस बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा अभियान चलाए। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाकर आतंकवाद की निंदा की और शहीदों को याद किया। रायबरेली के विभिन्न मोहल्लों से शुरू हुए इस कैंडल मार्च में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने मोमबत्तियां जलाकर शांति का संदेश दिया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की थी।

Leave a Comment