फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की अभ्रद्र टिप्पणी से नराज अधिवक्ताओ ने दिया धरना

रायबरेली। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की एक सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के दीवानी न्यायालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए अनुराग कश्यप का पुतला फूंका गया। अधिवक्ता ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी को लेकर आक्रोशित थे। अधिवक्ता सत्यम तिवारी ने कहा कि फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हम सभी बयान का विरोध करते हुए उन्हें चैलेंज करते हैं कि वह रायबरेली में अपनी फिल्म चला कर दिखा दे किसी जाति विशेष पर करना गलत है और हमारा अधिवक्ता समाज इन्हें सबक सिखा देगा।

इस प्रदर्शन में अधिवक्ता अतुल शुक्ला, सत्यम तिवारी, अमित मिश्रा, गुड्डू तिवारी, रामनारायण त्रिपाठी, जितेंद्र अवस्थी, आनंद दिक्षित, बल्लू अवस्थी, अनुराग मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, पवन शर्मा, हिमांशु त्यागी नारायण पांडे शुभम सिंह, निखिल पाठक आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि की डायरेक्टर व एक्टर अनुराग कश्यप द्वारा अनंत महादेवन की जीवनी पर बनी फिल्म फुले पर ब्राह्मण समाज पर भद्दा कमेंट किया है। जिसके बाद बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है। अनुराग कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला मोदी जी ने इंडिया में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है। इस आधार पर संतोष भी भारत में रिलीज नहीं हुई। अब ब्राह्मण को क्या समस्या है फूले से। भैया जब कास्ट सिस्टम ही नहीं है तो काहे का ब्राह्मण। कौन हो आप । आपकी क्यों सुलग रही है ।जब कास्ट सिस्टम था नहीं तो ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई क्यों थी या तो आपका ब्राह्मणवाद अस्तित्व में ही नहीं है। क्योंकि मोदी जी के हिसाब से इंडिया में कास्ट सिस्टम ही नहीं है या सब लोग मिलकर आपको बेवकूफ बना रहे हो। भाई मिलकर फैसला कर लो। भारत में जातिवाद है या नहीं। लोग बेवकूफ नहीं। आप ब्राह्मण लोग हो या फिर आपके बाप हैं, जो ऊपर बैठे हैं।फैसला कर लो। इस पोस्ट में अनुराग की भाषा को देख तमाम यूजर्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाई । एक यूजर ने लिखा कि ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं। जिसके बाद जवाब में अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों पर पेशाब करने की बात लिखी। उनका यह कॉमेंट लोगों को पसंद नहीं आ रहा और इसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

Leave a Comment