रायबरेली में बीमारी से तंग होकर बुजुर्ग महिला ने सारदा नहर में लगाई छलांग ?



रायबरेली में बीमारी से तंग आकर एक बुजुर्ग महिला ने शारदा नहर में छलांग लगा दी जिसको लेकर महिला की परिजनों ने काफी खोजबीन की और दूसरे दिन थाने में पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया और जल्द से जल्द डूबी हुई बुजुर्ग महिला की खोजबीन की मांग की गई।आपको बता दे कि आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को समय 10:30 बजे मिल एरिया थाना क्षेत्र के पटेल नगर के रहने वाले डूबी हुई महिला के पति जवाहरलाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उनकी पत्नी रामदुलारी कहीं चली गई जब काफी खोजबीन की गई तो पता चला कि थानाक्षेत्र के ही आईटीआई शारदा नहर पटरी पर बुजुर्ग महिला का गमछा और चप्पल मिले हैं।परिजनों ने शारदा नहर में कूदने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची,पुलिस परिजनों के साथ खोजबीन की लेकिन शारदा नहर में डूबी हुई महिला का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया तो आज फिर से पीड़ितों ने थाने में पहुंचकर मामले का प्रार्थना पत्र दिया,और एनडीआरएफ एसडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों से खोजबीन कराए जाने की मांग की पीड़ित जवाहरलाल के मुताबिक उनकी पत्नी कई वर्षों से बीमार चल रही थी जिसकी वजह से हो सकता है उन्होंने यह कदम उठाए हो,लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। कि आखिर शारदा नहर में छलांग लगाने का क्या कारण है। इस संबंध में थाने के जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों को सूचना दी गई है टीमों के पहुंचने पर जल्द से जल्द डूबी हुई महिला की खोजबीन की जाएगी।

Leave a Comment