आजमगढ़: आजमगढ़ जिले की तहसील बूढ़नपुर में उपजिलाधिकारी कार्यालय में तैनात स्टेनो रायबहादुर उर्फ चंदन को एक किसान से पहली किस्त के रुप में दस हजार रु रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
अतरौलिया थाना के सेनपुर खिरीडिहा निवासी किसान मदनलाल ने बताया कि वह अपनी कृषि भूमि को राजस्व की धारा 80 के तहत आबादी घोषित करने हेतु उपजिलाधिकारी न्यायालय में वाद दाखिल किए हुए हैं। न्यायालय में कार्यरत स्टेनो चंदन उक्त मामले मे उपजिलाधिकारी से आदेश करवाने के लिए 50000 रु की मांग किया था। इस संदर्भ में मदनलाल ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दिया था। एंटी करप्शन टीम आरोपी चंदन को पकड़ने के लिए मदनलाल को केमिकल लगे हुए दस हजार देने को दे रखा था। आज आरोपी को ज्यों ही मदनलाल केमिकल युक्त नोट दिया वह नोटों को गिनने लगा इतने में ही एंटी करप्शन टीम के लोग उसे रंगे हाथों पकड़ लिये। एंटी करप्शन टीम आरोपी को पकड़कर बाकायदे लिखा पढ़ी कर अपने साथ लेकर गयी।
आजमगढ़:एंटी करप्शन ने बूढ़नपुर SDM के स्टेनो को दस हजार रु लेते किया गिरफतार
