बेटी से 5 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ सैफ अली खान का रोमांस ?

इन दिनों सैफ अली खान के तमाम फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ का इंतजार है. ये फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. जिसमें जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का एक गाना सामने आया है, जिसमें सैफ के रोमांटिक सीन हैं. बेटी सारा अली खान से 5 साल बड़ी एक्ट्रेस संग उनकी केमिस्ट्री दिखी है.

वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘कबीर सिंह’ और ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में काम कर चुकीं निकिता दत्ता हैं. मेकर्स ने 17 अप्रैल को ‘ज्वेल थीफ’ का गाना रिलीज किया है, जिसका टाइटल है ‘इल्जाम’. गाने में सैफ और निकिता की जोड़ी दिख रही है. सैफ रोमांस करते दिखे हैं. इस गाने में दोनों के किसिंग सीन भी हैं.

जयदीप अहलावत भी नजर आए

जहां एक तरफ निकिता की उम्र 34 साल है तो वहीं सैफ की बेटी सारा अली खान 29 साल की हैं. इस गाने में जयदीप अहलावत की भी झलक देखने को मिल रही है. गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. शिल्पा राव और विशाल मिश्रा ने आवाज दी है. ‘इल्जाम’ ‘ज्वेल थीफ’ का दूसरा गाना है. इससे पहले भी मेकर्स ने ‘जादू’ के नाम से एक गाना जारी किया था, जिसे लोगों ने पसंद किया था.

फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. मेकर्स ने 14 अप्रैल को इसका ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें सैफ और जयदीप दोनों काफी जच रहे थे. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा था कि इस फिल्म के जरिए दोनों लोगों के ऊपर अपना जादू चलाने की पूरी तैयारी में हैं. फिल्म रिलीज के बाद दोनों को इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में देखना दिलचस्प होगा.

‘पठान’ वाले सिद्धार्थ आनंद भी फिल्म से जुड़े हैं

‘ज्वेल थीफ’ का डायरेक्शन कूकी गुलाटी और रूबी ग्रेवाल ने मिलकर किया है. ‘पठान’, ‘फाइटर’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके सिद्धार्थ आनंद भी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी ममता आनंद के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

Leave a Comment