इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक उतार-चढ़ाव वाले सफर से गुजर रही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। टीम के युवा और तेज गेंदबाज मयंक यादव ने लंबे समय बाद ट्रेनिंग कैम्प में वापसी कर ली है। वे आगामी शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
ऋषभ पंत की अगुआई में लखनऊ की टीम ने अब तक 7 मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की है। लेकिन तेज गेंदबाजी विभाग में शार्दुल ठाकुर को छोड़कर बाकी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऐसे में मयंक की वापसी टीम के लिए अच्छी साबित हो सकती है।
एलएससजी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें मयंक यादव को होटल में पहुंचते हुए दिखाया गया। वहां उन्होंने होटल स्टाफ से मुलाकात की और ऑटोग्राफ भी दिए। 22 वर्षीय मयंक पिछले साल अक्टूबर से क्रिकेट मैदान से दूर थे। उन्हें कमर में चोट लगी थी। जिसके चलते वह बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे।
लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी कि मयंक अब 90 से 95 प्रतिशत तक फिट हो चुके हैं और जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। अब उनके ट्रेनिंग कैम्प में शामिल हो जाने से उम्मीद की जा रही है कि वे राजस्थान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने केवल चार मैच खेले थे। लेकिन उन्होंने अपनी खतरनाक गति और सटीक लाइन-लेंथ से हर किसी को प्रभावित किया। चार में से दो मुकाबलों में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इस सीजन अब तक शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप और आवेश खान टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लेकिन मयंक की वापसी से लखनऊ का बॉलिंग अटैक और धारदार बन सकता है।