यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 दिन आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट ?

उत्तर प्रदेश में दो दिन मौसम एकदम शुष्क रहा और तेज धूप निकली जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. खिली धूप निकलने की वजह से दिन में काफी गर्मी का एहसास हुआ. प्रदेश में आज भी आसमान साफ रहेगा और धूप से लोगों को परेशानी हो सकती है लेकिन जल्द ही मौसम यू टर्न लेने वाला है. 18 अप्रैल से पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में एक बार फिर से बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा और धूप निकलेगी. लेकिन गुरुवार से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश होने का अनुमान हैं. 18 अप्रैल को मौसम एक बार फिर से बदलेगा और तीन दिन प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

19-20 अप्रैल के भी पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में तेज आंधी तूफ़ान और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिजली गिरने के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. हालांकि इससे आने वाले दिनों में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली हैं अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.

पिछले 24 घंटों की बात करें तो झांसी सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि गोरखपुर मंडल में देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज में दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जारी किया है. हालांकि गर्मी के साथ एक अच्छी ख़बर ये भी है कि इस बार मानसून सामान्य से अच्छा रहेगा. बुंदेलखंड को छोड़कर बाकी जगहों पर इस सीज़न में 105 प्रतिशत बारिश होने के संकेत हैं.

Leave a Comment