मौजूदा समय में टीम इंडिया की तरफ से आईपीएल में कौन सा विकेटकीपर खिलाड़ी सबसे होनहार है? यह सवाल हर किसी को सोचने पर मजबूर कर सकता है. अगर आप भी इस सवाल को लेकर भ्रमित हैं तो उसका जवाब दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी मार्क बाउचर ने दिया है. 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि केएल राहुल आईपीएल 2025 के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. यहीं नहीं उनका मानना है कि राहुल भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार भी हैं.
आपको बता दें कि राहुल मौजूदा समय में टेस्ट और वनडे टीम का तो हिस्सा हैं, लेकिन टी20 प्रारूप में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जियोस्टार पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर आईपीएल में देखें जो एक खिलाड़ी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो वह केएल राहुल हैं. यहां मैं धोनी की बात नहीं कर रहा हूं. क्योंकि हम भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं कर रहे हैं.’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बाउचर ने कहा, ‘जारी टूर्नामेंट में उन्होंने (केएल राहुल) कुछ बेहतरीन पारियां खेली है. एक मैच के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा. जिससे मैं भी सहमत हूं. उन्होंने कहा विकेटकीपिंग के दौरान वह काफी चीजें सीखते हैं और उसका इस्तेमाल बल्लेबाजी के दौरान करते हैं. वह आईपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक हैं.’
केएल राहुल ही नहीं बाउचर ने भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत की भी सराहना की है. उन्होंने कहा, ‘ध्रुव जुरेल भी एक शानदार खिलाड़ी हैं और पंत दिन-ब-दिन अच्छे होते जा रहे हैं. बीते कल उन्होंने अच्छी विकेटकीपिंग की थी. टीम इंडिया के पास कई सारे विकल्प हैं.’