गोवा के मुख्यमंत्री को महादयी नदी जल विवाद सुलझाने के लिए मोदी को पत्र लिखना चाहिए: कांग्रेस

गोवा में विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर महादयी नदी जल बंटवारा विवाद को सुलझाने के लिए कर्नाटक के साथ संयुक्त बैठक आयोजित करने का अनुरोध करना चाहिए। गोवा और उसकी सीमा से लगे राज्य कर्नाटक के बीच महादयी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद है। भाजपा शासित गोवा ने कांग्रेस शासित कर्नाटक पर आरोप लगाया है कि वह दो बांध बनाकर नदी के पानी का रुख मोड़ने की योजना बना रही है। पणजी में पत्रकारों से एआईसीसी सचिव (गोवा, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली की सह-प्रभारी) अंजलि निंबालकर ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस विवाद को सुलझाने के लिए राज्यों की संयुक्त बैठक बुलाने को कह चुके हैं। निंबालकर ने कहा कि यह गोवा के मुख्यमंत्री का कर्तव्य है कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखें और उनसे इस विवाद को सुलझाने के लिए राज्यों और केंद्र की बैठक बुलाने का आग्रह करें।

Leave a Comment