‘गदर 2’ के आसपास भी नहीं सनी देओल की JAAT, सलमान की ‘सिकंदर’ का भी कुछ नहीं बिगाड़ पाई ?

सनी देओल एक बार फिर से एक्शन अवतार में पर्दे पर लौट आए हैं. 10 अप्रैल को उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो कि अब पूरा हो चुका है. ऐसा कहा जा रहा था कि इस पिक्चर के जरिए सनी बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ जैसा धमाका कर सकते हैं. हालांकि, ओपनिंग डे पर ऐसा हुआ नहीं.

जाट’ ने पहले दिन (10 अप्रैल) कितनी कमाई की इसका फाइनल आंकड़ा शुक्रवार (11 अप्रैल) सुबह सामने आएगा, लेकिन अभी जो अनुमानित डेटा सामने आया है, उसके हिसाब से देखें तो ‘जाट’ ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. हालांकि, ‘गदर 2’ की तुलना में कलेक्शन काफी कम है.

‘जाट’ और ‘गदर 2’ की कमाई में कितना अंतर?

सैकनिल्क के अनुसार गुरुवार रात 10 बजे तक इस फिल्म ने अुनमानित 9.50 करोड़ रुपये अपने नाम किए. फाइनल डेटा सामने आने के बाद कमाई का ये आंकड़ा 11-12 करोड़ तक जा सकता है, जो कि ‘गदर 2’ का आधा भी नहीं है. साल 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ के जरिए सनी ने धमाका करके रख दिया था. पहले दिन ही फिल्म ने करीब 40 करोड़ कमा लिए थे. यानी दोनों फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन में 28-29 करोड़ का फर्क है.

सलमान की ‘सिकंदर’ से भी रह गई पीछे
इन दिनों सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हुई, जिसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे सितारे भी नजर आए. एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपये कमाए. यानी ‘जाट’ इस पिक्चर से भी पीछे रह गई. बहरहाल, ‘जाट’ के लिए सनी देओल ने तेलुगु सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी से कोलैबोरेट किया है. मलीनेनी ने ही इस फिल्म की कमान संभाली है. वहीं इस पिक्चर को प्रोड्यूस माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है. सनी के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

Leave a Comment