हार्दिक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टी20 में पांच हजार रन और 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 में 5000 रन और 200 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। हार्दिक ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया जो टी20 में उनका 200वां शिकार बने। इससे पहले उन्होंने विराट कोहली को आउट किया था। हार्दिक से पहले टी20 में पांच हजार रन और 200 विकेट लेने की उपलब्धि ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी, समित पटेल, कीरोन पोलार्ड, रवि बोपारा, डेनियल क्रिस्टियन, मोईन अली, शेन वाटसन और मोहम्मद हफीज के नाम है। हार्दिक ने आरसीबी के खिलाफ मैच में चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए, जबकि विग्नेश पुथुर को एक सफलता मिली।

इस मैच में आरसीबी की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट को बोल्ड किया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 52 गेंदों में 91 रनों की विशाल साझेदारी हुई। विग्नेश पुथुर ने पडिक्कल को विल जैक्स के हाथों कैच कराया। वह दो चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद किंग कोहली को रजत पाटीदार का साथ मिला और दोनों ने 48 रन की पार्टनरशिप की।
हार्दिक पांड्या ने 15वें ओवर में किंग कोहली को नमन धीर के हाथों कैच कराया। वह आठ चौके और दो छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29 गेंदों में इससत्र का दूसरा पचासा जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का 57वां अर्धशतक है। वहीं, कप्तान पाटीदार का बल्ला भी जमकर गरजा। उन्होंने पांच चौके और चार छक्कों की सहायता से 64 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन खाता भी नहीं खोल पाए। जितेश शर्मा 40 और टिम डेविड एक रन बनाकर नाबाद रहे।

Leave a Comment