ट्रेलर में दिखा दम, ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी सनी देओल की जाट ?

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल सिनेमाघरों में एक बार फिर से कोहराम मचाने के लिए तैयार हैं. साल 2023 में उनकी फिल्म गदर 2 आई थी. इस फिल्म को फैंस का खासा सपोर्ट मिला और फैंस ने सनी देओल की दूसरी पारी का जोरदार तरीके से स्वागत किया. गदर 2 के साथ सनी देओल ने अपने करियर की पहली 500 करोड़ी फिल्म दी इसके अलावा वे 500 करोड़ी फिल्म देने वाले सबसे उम्रतराज बॉलीवुड एक्टर भी बने. अब एक साल के गैप के बाद सनी देओल एक और फिल्म के साथ सिनेमाघरों में एंट्री मार रहे हैं. आइये जानते हैं कि उनकी फिल्म जाट सिनेमाघरों में किस दिन रिलीज होगी और ये फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है.

ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी जाट?

सनी देओल की जाट 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म को रिलीज होने में अभी 4 दिन है और अभी तो इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है. पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये के आस-पास का है.

फैंस ने पसंद किया जाट का ट्रेलर
सनी देओल के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म जाट का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है. फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड विलेन के रोल में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर में एक्टर विनीत कुमार सिंह ने भी अपनी अपीयरेंस से सभी का ध्यान खींचा है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल के अपोजिट सैयामी खेर नजर आई हैं. वे फिल्म में पुलिस की वर्दी में नजर आएंगी.

गदर 2 का कलेक्शन कितना था?
सनी देओल की गदर 2 की बात करें तो फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये का था वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 691 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. इस फिल्म में सनी देओल के अपोजिट अमीषा पटेल नजर आई थीं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या सनी देओल अपनी इस नई-नई सक्सेस जर्नी को कॉन्टिन्यू रख पाते हैं कि नहीं.

Leave a Comment