सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले शुक्रवार भी निराश ही किया है। आइए जानते हैं इसने कितना कलेक्शन किया?
ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले शुक्रवार को अब तक बॉक्स ऑफिस से 3.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को लेकर सलमान के फैंस में काफी उत्साह था, लेकिन रिलीज के बाद इसने काफी निराश किया। सोशल मीडिया पर भी सलमान के प्रशंसकों की निराशा और नाराजगी देखने को मिल रही है। फिल्म के अब तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस से 93.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।