मशहूर टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी और उनके पति अतुल अग्रवाल ने तलाक लेने का फैसला किया है. बता दें कि जहां एक ओर चित्रा एबीपी ग्रुप की जानी-मानी एंकर हैं तो वहीं अतुल भी पेशे से पत्रकार हैं. चित्रा त्रिपाठी ने खुद सोशल मीडिया पर तलाक की खबर की पुष्टि की. मालूम हो, चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल ने आपसी सहमति से अपनी 16 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया है.
चित्रा त्रिपाठी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “16 अद्भुत वर्षों को साथ बिताने के बाद हमने कुछ समय पहले एक योजनाबद्ध अलगाव शुरू किया था और अब हम इसे औपचारिक रूप देने के लिए तैयार हैं- पति और पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि को-पेरेंट्स और परिवार के रूप में. हम अपने बेटे को एकसाथ बड़ा करने के लिए समर्पित हैं और इस प्रोसेस के दौरान अपने प्रियजनों के समर्थन के लिए उनके आभारी हैं. यह अंत नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है. आपकी शुभकामनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं.”
बताते चलें कि चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का एक बेटा है. फिलहाल, वो अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा है. वहीं, चित्रा के करियर की बात करें तो वो एबीपी न्यूज से जुड़ने से पहले आज तक के लिए बतौर एंकर काम करती थीं. इसके अलावा अतुल अग्रवाल हिंदी खबर न्यूज चैनल के प्रधान संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं. अतुल और चित्रा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर बेटे व अन्य परिवारवालों के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.
मालूम हो, चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल के बीच साल 2022 में संबंधों में तनाव की खबरें सामने आई थीं. उस साल अतुल अग्रवाल पर एक झूठी लूट की कहानी गढ़ने का आरोप लगा था. तब अतुल ने दावा किया था कि नोएडा में कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया था. जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह घटना वास्तविक नहीं थी और अतुल अग्रवाल ने निजी कारणों से यह कहानी बनाई थी. इस घटना के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चित्रा त्रिपाठी ने तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर की थी. जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिला न्यायालय में इस मामले की सुनवाई चल रही थी.