अरविंद केजरीवाल के कदम से दिल्ली से पंजाब तक सनसनी, इस BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात ?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब दौरे के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है. अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (15 मार्च) को अमृत्सर में बीजेपी नेता लक्षमी कांता चावला से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत चावला से मुलाकात पर सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्होंने किससे मुलाकात की और किससे नहीं, यह उनका निजी मामला है.”

‘असफल व्यक्ति नया रास्ता तलाशता है’
अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता लक्ष्मी कांता चावला की मुलाकात पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति असफल होता है या निराश होता है, तो वह रास्ता तलाशता है. अगर अरविंद केजरीवाल लक्ष्मी कांता चावला के घर जाकर भाजपा में शामिल होने की सोच रहे हैं, तो बीजेपी उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी.”

मनजिंदर सिंह सिरसा का अरविंद केजरीवाल पर निशाना
यह पूछे जाने पर कि विपक्षी दल आप लगातार बीजेपी की योजनाओं पर सवाल खड़े कर रहा है, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “आम आदमी पार्टी फ्रस्ट्रेट है. दिल्ली की सत्ता जबसे गई है, तबसे आप मुखिया अरविंद केजरीवाल पंजाब में कुर्सी ढूंढ रहे हैं और ध्यान डायवर्ट करने की कोशिश करते हैं. पीएम मोदी की कोई भी योजना अपने आप पूरी हो जाती है, उसके लिए इन लोगों की कोई जरूरत नहीं है. इन्हें अगर कोई योजना चलानी है तो यह बताएं कि पंजाब में एक हजार रुपये कब दे पाएंगे? पंजाब के किसानों का कर्जा कब माफ कर पाएंगे?”

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल 10 दिन के विपश्यना पर गए थे. विपश्यना समाप्त कर वापस आने के बाद अरविंद केजरीवाल धम्म-धज विपश्यना योग केंद्र से सीधा अमृतसर पहुंचे. अमृतसर में विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर से उन्होंने मुलाकात की.

18 मार्च को अरविंद केजरीवाल की रैली
अब अरविंद केजरीवाल अमृतसर में विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे. इसके बाद 18 मार्च को लुधियाना में अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.