लखनऊ:बुद्ध पूर्णिमा महापर्व पर 201 समाजसेवी एवं समाज सेविकाओं का होगा सम्मान -गिरीश कुशवाहा 

लखनऊ:(द दस्तक 24 न्यूज़) कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में बुद्धा पार्क डालीगंज पुल के निकट अटल बिहारी कन्वसेन्टर लखनऊ के सामने बुद्धा पार्क में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मंडल से पांच समाजसेवियों को राजधानी लखनऊ में एवं समाज सेविकाओं को सम्मानित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं  एवं गीता शाक्य राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ सांसद जयप्रकाश रावत ,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता डा राम आसरे सिंह कुशवाहा ,पवन सिंह सदस्य विधान परिषद, विधायिका आशा मौर्य को आमंत्रित किया गया है उपरोक्त अवसर पर 101 समाजसेविकाएं एवं 101 समाज सेवकों को सम्राट राष्ट्र चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग के समाज सेवियों से सहयोग की अपेक्षा की गई हैं।  उपमुख्यमंत्री श्री पाठक जी भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप दीप प्राजलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे तत्पश्चात अन्य अतीत गढ समाजसेवियों को सम्मानित करेंगे यह आयोजन प्रातः 9:30 बजे बुद्धा पार्क मे प्रारंभ होगा।

Leave a Comment