900 करोड़ी डायरेक्टर बना रहा सलमान, विकी और ऋतिक रोशन के साथ 3 धांसू फिल्में ?

अगले कुछ साल बॉलीवुड वालों के नजरिए से बेहद जबरदस्त होने वाले हैं. कई बड़ी फिल्मों पर काम चल रहा है. यूं तो सलमान खान, ऋतिक रोशन और विकी कौशल इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी हैं. खाते में कई और फिल्में हैं. इसी बीच ऐसी खबर आई कि 900 करोड़ छापने वाली फिल्म के डायरेक्टर 3 धांसू फिल्म बनाने जा रहे हैं.

इस वक्त बॉलीवुड एक्टर्स कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. कुछ इस साल रिलीज होने वाली है, तो कुछ अगले साल तक आएंगी. हालांकि, सलमान खान, विकी कौशल और ऋतिक रोशन के खाते में पहले ही कई बड़ी पिक्चर हैं. इसी बीच कबीर खान को लेकर एक तगड़ा अपडेट आ गया है. यह तो हर कोई जानता है कि कबीर खान इस वक्त तीन नई स्टोरीज पर काम कर रहे हैं. क्या सलमान खान, विकी कौशल और ऋतिक रोशन की फिल्म को कंफर्म कर दिया गया है? यहां जानिए अपडेट.

कबीर खान बना रहे 3 धांसू फिल्म ?

‘बजंरगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’ के डायरेक्टर कबीर खान इस वक्त तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने बताया था कि फिलहाल इन तीनों पिक्चरों के लिए कोई भी एक्टर फाइनल नहीं हुआ है. खुद कबीर खान ने पीटीआई से बातचीत करते हुए जानकारी शेयर की है. फिल्म को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं, उन्होंने इस पर विराम लगा दिया है. कबीर खान ने जानकारी दी कि वो तीन अलग तरह की स्टोरी पर काम कर रहे हैं. हालांकि, फिलहाल वो राइटिंग स्टेज पर हैं. फिल्म के लिए कोई एक्टर लॉक नहीं किया गया है.

किन एक्टर्स से बात की है?

कबीर खान ने बताया कि, उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स के लिए कई एक्टर्स से बातचीत की है. आगे वो कहते हैं कि ऋतिक रोशन, सलमान खान और विकी कौशल के साथ कौन काम नहीं करना चाहता है. हालांकि, उन्होंने यह भी शेयर किया कि जो चर्चा होती है, वो हमेशा पक्के प्रोजेक्ट्स तक नहीं पहुंचती हैं. हम कई सारे आइडिया डेवलप करते हैं. लेकिन इसका हमेशा यह मतलब नहीं होता कि यह अगली फिल्म होगी. वो आगे कहते हैं कि वो उनमें से किसी एक के साथ एक चीज पर चर्चा कर सकते हैं, पर वो कुछ और चुन सकते हैं.

तीनों के साथ कैसी फिल्म बनती?

कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि कबीर खान एक पोस्ट-एपोकैलिप्टिक थ्रिलर के लिए ऋतिक रोशन के साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं. वहीं, ऐतिहासिक ड्रामा के लिए विकी और कमर्शियल एंटरटेनर के लिए सलमान खान के साथ काम कर सकते हैं. यूं तो कबीर खान और सलमान खान पहले भी साथ में हिट फिल्में दे चुके हैं. उनकी बजरंगी भाईजान ने 900 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. हालांकि, ऋतिक रोशन और विकी कौशल के साथ पहले काम नहीं किया है. दरअसल चंदू चैंपियन के दौरान डायरेक्टर ने खुलासा किया था कि वो कार्तिक आर्यन के साथ दोबारा काम करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि, उन्हें फैसला लेने के लिए कुछ और वक्त चाहिए. अब देखना होगा कि यह प्रोजेक्ट्स फाइनल होते हैं या नहीं.

Leave a Comment