पाकिस्तान में एक आतंकी घटना सामने आयी है। पाकिस्तान में आतंकवादियों ने पूरी ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया है। बताया जा रहा है कि बलोच लिबरेशन आर्मी ने ने बोलन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। आतंकवादियों ने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया है। साथ ही यह धमकी दे रहे हैं कि सैन्य अभियान होने होने पर बंधक बनाये गये लोगों का मार दिया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि ट्रेन के नौ कोच में 450 से अधिक यात्री सवार हैं। वहीं इस दौरान मुठभेड़ में छह सैन्यकर्मी मारे जा चुके है।
बलोच लिबरेशन आर्मी ने दावा करते हुए हा कि मशकफ, धादर और बोलन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है।पहले ट्रेन की पटरी को बम से उड़ाया गया और फिर इसके बाद ट्रेन पर कब्जा कर लिया। आतंकियों ने ट्रेन पर फायरिंग भी की है। जिसमें ट्रेन का ड्राइवर भी घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के नौ कोच में 450 से अधिक यात्री सवार हैं। क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस सुबह नौ बजे रवाना हुई थी। यह ट्रेन पेशावर जा रही थी।
आतंकी संगठन का यह भी कहना है कि अगर पाकिस्तान आर्मी की तरफ से कोई भी कार्रवाई की गयी तो ट्रेन में सवार सभी 120 बंध को जान से मार दिया जाएगा।इसके लिए पाकिस्तान आर्मी ही जिम्मेदार होगी। साथ ही चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि यदि उनके खिलाफ कोई भी सैन्य अभियान शुरू किया गया तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा। लंबे अरसे से बलूचिस्तान में अलगाववादी संगठन पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। जहां पाकिस्तान सरकार के खिलाफ हमले लगातार बढ़ते बढ़ते जा रहे हैं।