रायबरेली : रांघनपुर ग्राम में हरियाणा के पानीपत से फर्जी बारात लेकर पहुंचे दुल्हन लुटेरों के गिरोह के दूल्हा व 2 महिला समेत 7 गिरफ्तार



रायबरेली में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे यहां करीब 900 किलोमीटर चलकर बारात लेकर पहुंचे दूल्हा व उसके रिश्तेदार फर्जी निकले दुल्हन लूटने वाले दूल्हा व बिचौलिया दो महिला समेत गिरोह के 7 लोगों को ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपको बता दें कि मामला दिनांक 11मार्च 2025 दिन मंगलवार की रातः करीब 11 बजे मिल एरिया थाना क्षेत्र के रांघनपुर ग्राम में बिचौलिए रिसु पत्नी अजय निवासी डीह थाना क्षेत्र के रहने वाले,हरियाणा राज्य के पानीपत झज्जर से फर्जी दूल्हा समेत 5 लोगों को लेकर ईको कार से पूरी तैयारी के साथ बारात लेकर पहुंचे लड़की पक्ष आवभगत में लग गया थोड़ी देर बाद जब दूल्हे को मंडप में लाया गया तो सारा राज खुलासा हुआ लड़की पक्ष के लोगों ने कहा जिस लड़के से शादी तय की गई थी वह लोग यह नही है।बिचौलिए पति पत्नी लड़की पक्ष को अपनी बातों से जाल में। फंसाने की पूरी कोशिश कर रहे थे।तभी ग्राम प्रधान को लोगो ने सूचना दी प्रधान राजीव ने मामले की सूचना मिल यरिया थाने की पुलिस को दी,पुलिस ने बिचौलिए पति पत्नी समेत फर्जी दूल्हे व उसके साथ बारात लेकर आए कुल 7 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है इसी गिरोह में 2 महिला भी शामिल है। पुलिस की जांच के अनुसार यह दुल्हन लूटने वाला गैंग माना जा रहा है जो फर्जी दूल्हा दिखा कर शादी कर उसे बाद में लूट लिया जाता है।मिल एरिया थाना अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से मामले की पूछताछ की जा रही है इसमें जो भी तथ्य सामने आएगा उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी पकड़े गए लोगो में दूल्हा पवन कुमार उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र नरेश निवासी जज्ज्रर हरियाणा दूल्हे के पिता नरेस पुत्र मोहरसिंह रिश्तेदार दिनेश कुमार पुत्र रणबीर सिंह बिचौलिए रिसु पत्नी अजय पुत्र,बीकापुर नारायण पुर थाना डीह रिश्तेदार राम कुमार पुत्र चंदर पाल निवासी दिल्ली दूल्हे के फूफा विमला पत्नी राम कुमार दूल्हे की बुआ

Leave a Comment