रायबरेली : सार्वजनिक वितरण प्रणाली खाद्यान्न घोटाले मामले में पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक के प्रार्थना पत्र पर दुकानदार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया

रायबरेली : सार्वजनिक वितरण प्रणाली खाद्यान्न घोटाले मामले में पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक के प्रार्थना पत्र पर दुकानदार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रहवा से जुड़ा हुआ है । जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गया प्रसाद शुक्ला सदस्य सलाहकार समिति फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने रहवा ग्राम सभा के कोटेदार सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रमोद कुमार के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए खाद्यान्न घोटाले की जांच करने की बात कही गई थी । जिस मामले में उप जिला अधिकारी सदर द्वारा टीम गठित करते हुए नायब तहसीलदार राम शंकर मिश्रा, अजय कुमार कुशवाहा वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान व प्रदीप कुमार मिश्रा पूर्ति निरीक्षक विकासखंड हरचंदपुर मौके पर पहुंचकर जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर आरोपी दुकानदार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है और दुकान को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दुकानदार द्वारा इ -पास मशीन पर राशन कार्ड धारकों का अंगूठा लगवा लिया जाता है और उनका राशन का वितरण नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते फरवरी 2025 माह में वितरण कार्य प्रभावित किया गया है। जांच के दौरान 24 अंतोदय कार्ड धारकों व 59 पात्र गृहस्थी कर धारकों से बयान लिया गया तो बयान के दौरान उन्होंने बताया कि अंगूठा लगाने के बाद कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जाता था। इतना ही नहीं बाल पुष्टाहार व विद्यालय में चल रही एमडीएम योजना के तहत दुकानदार द्वारा राशन वितरण नहीं किया जा रहा था । तीन द्वारा जांच करने के बाद गोदाम में 68 बोरिया चावल की मिली है जिन में 37 कुंतल 77 किलो 96 ग्राम चावल हुआ 14 बोरियां गेहूं की मिली है जिनमें 6 कुंतल 800 ग्राम गेहूं पाया गया है। पूरे मामले की जांच करने के दौरान प्रदीप कुमार मिश्रा पूर्ति निरीक्षक विकासखंड हरचंदपुर ने थाना कोतवाली हरचंदपुर में प्रार्थना पत्र देते हुए रहवा ग्राम सभा के कोटेदार प्रमोद कुमार पुत्र कामता प्रसाद अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की।

Leave a Comment