उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चो तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिये पात्र बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु उनके बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के दृष्टिगत अटल आवासीय विद्यालय में चयनित बालक एवं बालिका को हाॅस्टल सुविधा, उच्च तकनीकी शिक्षा, भोजन, पाठ्य पस्तके, यूनिफार्म तथा खेल-कूद, स्मार्ट क्लास की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती है। माननीय मुख्यमंत्री जी के ’’महत्वाकांक्षी योजना’’ के तहत उनकी पे्ररणा से उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में गठित ’’मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति’’ द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अटल आवासीय विद्यालय बेलहट, कोरांव प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र-2025-26 हेतु कक्षा-6 में कुल 140 बच्चों (70 छात्र एवं 70 छात्रा), कक्षा-9 में में कुल 140 बच्चों (70 छात्र एवं 70 छात्रा) का प्रवेश लिया जाना है। जिसके अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल (जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रयागराज) के मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में प्रयागराज मण्डल में कुल-5746 अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र सही पाए गए, जो कि प्रदेश में स्थापित 18 अटल आवासीय विद्यालयों में से सर्वाधिक है। अटल आवासीय, विद्यालय, बेलहट, कोरांव के प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा के संचालन एवं अन्य कार्यवाहियों में योगदान दिया गया। प्रवेश परीक्षा में पारदर्शिता व शुचिता बनाये रखने तथा परीक्षा को नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदारों/नायब तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कराया गया। परीक्षा केन्द्रों में प्रयागराज क्षेत्र के सहायक श्रमायुक्तों एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रवेश परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन एवं निर्विध्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु तैनात करते हुए निर्देशित किया गया। विद्यालय में प्रवेश हेतु मण्डल में स्थित जनपद प्रयागराज में 08, कौशाम्बी में 11, फतेहपुर में 03 तथा जनपद प्रतापगढ़ में 05 तहसीलों/ब्लाकों में कुल 27 परीक्षा केन्द्रो का निर्धारण कराते हुये आज दिनांक 09 मार्च, 2025 को प्रातः 12ः00 बजे से अपरान्ह् 2ः00 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद प्रयागराज में कक्षा-06 में कुल 458 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 432 उपस्थित रहे एवं 26 अनुपस्थित रहे तथा कक्षा-09 कुल 367 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 353 उपस्थित रहें एवं 14 अनुपस्थित रहे। जनपद कौशाम्बी में कक्षा-06 में कुल 1711 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 1268 उपस्थित रहे एवं 443 अनुपस्थित रहे तथा कक्षा-09 कुल 1229 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 955 उपस्थित रहें एवं 274 अनुपस्थित रहे तथा जनपद फतेहपुर में कक्षा-06 में कुल 436 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 343 उपस्थित रहे एवं 93 अनुपस्थित रहे तथा कक्षा-09 कुल 283 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 211 उपस्थित रहें एवं 72 अनुपस्थित रहे। जनपद प्रतापगढ में कक्षा-06 में कुल 715 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 513 उपस्थित रहे एवं 202 अनुपस्थित रहे तथा कक्षा-09 कुल 547 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 434 उपस्थित रहें एवं 113 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार जनपद प्रयागराज में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति 95.15 सर्वाधिक रही तथा जनपद कौशाम्बी में 75 प्रतिशत फतेहपुर में 77 प्रतिशत एवं प्रतापगढ़ 75 प्रतिशत छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया गया। प्रयागराज मण्डल के चारों जनपदों के प्रश्नोत्तर प्राप्त कर मुख्य कोषाधिकारी, प्रयागराज की अभिरक्षा में कोषागार के डबल लाॅक में रखवायी गयी। उक्त प्रवेश परीक्षा मण्डलायुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, एवं प्रतापगढ के निर्देशों एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ, एवं फतेहपुर तथा उप श्रम आयुक्त, प्रयागराज मण्डल के कुशल मार्गदर्शन में शुचिता व पारदर्शिता के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गयी।
( राजेश मिश्रा )
उप श्रमायुक्त, उ0प्र0
प्रयागराज क्षेत्र प्रयागराज।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858