रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सूदन खेड़ा मोहल्ले में एक टेंट हाउस की गोदाम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ममता टेंट हाउस के नाम से घर चल रही थी।आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले धुआं देखा और फिर पता चला कि गोदाम में आग लग गई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रही है। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।फायर ब्रिगेड कर्मी आनंद प्रताप सिंह ने बताया की आग लगने की सूचना मिली थी जो की मौके पर टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया और आगे के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रायबरेली : अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में लगी आग फायरब्रिगेड ने बुझाई आग
