सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर कमाल की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जोहरा जबीं के बाद अब मेकर्स एक और धमाकेदार गाने को फिल्म में जोड़ने जा रही है. इसके साथ ये भी कहा जा रहा है कि गाने की शूटिंग काफी बड़े लेवल पर की गई है. जिसमें 500 से ज्यादा ट्रेंड डांसर टर्की से बुलाए गए हैं.
बॉलीवुड स्टार सलमान खान जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है, जो को लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म के रिलीज डेट की बात की जाए, तो ये फिल्म ईद के मौके पर आने वाली है. ‘सिकंदर’ में सलमान खान साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. दोनों की जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग काफी बेताब हैं.
‘सिकंदर’ फिल्म का नया गाना जोहरा जबीं, लोगों के बीच एक पार्टी सॉन्ग के तौर पर जाना जा रहा है. अब इस गाने के इतने सफल हो जाने के बाद से ‘सिकंदर’ के मेकर्स इस फिल्म में एक और धमाकेदार गाना ऐड करने जा रहे हैं. ये म्यूजिकल नंबर काफी जबरदस्त होने वाला है, जिसमें बताया जा रहा है कि 500 से भी ज्यादा ट्रेंड डांसर शामिल हुए हैं, जो कि टर्की से बुलाए गया है. कहा जा रहा है कि ये गाना काफी बड़े लेवल पर शूट किया गया है, जो कि फिल्म का लास्ट गाना होगा.
शानदार विजुअल्स का इस्तेमाल
फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस गाने में काफी शानदार विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है. इस गाने में कमाल की कोरियोग्राफी भी देखने को मिलने वाली है. गाने के बारे में खबर सामने आने के बाद फैन्स में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, ‘सिकंदर’ को लेकर काफी वक्त से ही बज बना हुआ है.
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
‘सिकंदर’ का टीजर कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया गया है. इस फिल्म को लेकर कई रिपोर्ट्स ये भी बता रही हैं कि सलमान खान ने इसके लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा फीस लिया है. वहीं एक्ट्रेस की बात की जाए, तो रश्मिका इस फिल्म से पहले विकी कौशल के साथ फिल्म छावा और उससे पहले अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 में नजर आ चुकी हैं. कमाल की बात ये है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्म कर चुकी हैं.