प्रयागराज डॉ प्रभात चन्द्र मिश्रजनसंपर्क अधिकारी मुविवि में दहेज एवं नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा दिलाई गयी

उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में कुलाधिपति के निर्देश पर दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा के साथ ही शिक्षकों और छात्रों ने मनपसंद पुस्तकें पढ़ी। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत्यकाम की प्रेरणा से मानविकी विद्याशाखा के निदेशक, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी के मार्गदर्शन में सामाजिक कुरुतियों के अन्तर्गत दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार की उपस्थिति में शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी, शोधार्थी एवं छात्र उपस्थिति रहे। इसके साथ ही मानविकी विद्याशाखा द्वारा गोद लिये गॉव लेहरा तिवारीपुर के कम्पोजिट विद्यालय लेहरा, सोराव में डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं राम लखन कुशवाहा की उपस्थिति में ‘दहेज मुक्त भारत‘ एवं ‘नशा मुक्त भारत‘ की प्रतिज्ञा की शपथ विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों, बच्चों व ग्रामीण लोगों को दिलाई गयी। इसी क्रम में विज्ञान विद्याशाखा द्वारा गोद लिए गॉव गोहरी के अन्तर्गत पी.एम.श्री प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज सोरांव एवं कोलेकेटेड ऑगनबाड़ी केन्द्र पर दहेज मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा एवं नशा मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गयी। इसके साथ ही प्रदेश के 12 क्षेत्रीय केन्द्रों प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, अयोध्या, आगरा, मेरठ, नोएडा, कानपुर एवं झांसी केन्द्रों पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में छात्रों ने दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा की शपथ ली।

इसी के साथ राज्यपाल सचिवालय के निर्देश के अनुपालन में विश्वविद्यालय के शिक्षा विद्या शाखा के तत्वावधान में पढ़े विश्वविद्यालय बड़े विश्वविद्यालय कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय कैंपस, समस्त क्षेत्रीय केंद्रों एवं विद्या शाखाओं द्वारा गोद लिए गए गांवों में आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय के गार्गी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने एक साथ पुस्तक पढ़कर अभियान को आगे बढ़ाया। पूरे प्रदेश में अभियान का संयोजन प्रोफेसर पी के स्टालिन तथा संचालन परविन्द कुमार वर्मा ने किया।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment