भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की एक तस्वीर हाल ही में सामने आई है. इसमें वे पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. वे एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और मुस्कुरा रहे हैं. इसके अलावा इसी बीच बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान की भी एक तस्वीर फिल्मफेयर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. अब क्वाइंसिडेंस तो ये है कि शाहरुख खान की जो तस्वीर आई है उसमें वे भी खाकी वर्दी में ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या दादा और किंग अब साथ में फिल्म करेंगे. इस खबर को सुन फैंस के बीच हलचल शुरू हो गई है. दोनों ही फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शाहरुख की फोटो में क्या है खास?
शाहरुख खान की बात करें तो फिल्मफेयर ने एक्स पर किंग खान की फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वे बाइक पर बैठे हैं और उनका अलग ही स्वैग नजर आ रहा है. फोटो के साथ फिल्मफेयर ने कैप्शन में लिखा- खाकी वर्दी में शाहरुख खान की ये तस्वीर लीक हुई है जिसने लोगों को दुविधा में डाल दिया है. लेकिन ये क्लियर नहीं है कि ये किसी मूवी के लिए है, ऐड के लिए है या फिर किसी और स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए है.
फैंस शाहरुख की इस तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- कुछ नया आने वाला है शाहरुख खान की तरफ से. एक दूसरे शख्स ने लिखा- शाहरुख बॉलीवुड के किंग हैं और वे इस रोल के साथ भी पूरा जस्टिस करेंगे. हालांकि कमेंट में अधिकतर लोगों का ऐसा मानना है कि शाहरुख खान ने ये वर्दी किसी ऐड के लिए पहनी है.
खाकी वर्दी में दादा का जलवा
वहीं दादा की बात करें तो काफी समय से सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर खबरें आ रही हैं. इसके इतर दादा की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे पुलिस की वर्दी में बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो वायरल हो रही है और लोग इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. कुछ फैंस का ऐसा मानना है कि वे खाकी 2 का हिस्सा हो सकते हैं. बंगाल के बैकड्रॉप पर बनी इस सीरीज का ट्रेलर भी हाल ही में आया है. हालांकि कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि वे किसी ऐड का हिस्सा हो सकते हैं.
क्या हैं इन दोनों तस्वीरों से जुड़ी संभावनाएं?
भले ही ये दोनों तस्वारें साथ-साथ आई हैं लेकिन इनका कोई भी कनेक्शन फिलहाल सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया कमेंट्स में तो लोगों का ऐसा मानना है कि दोनों किसी ना किसी ऐड का हिस्सा हैं और ये तस्वीरें उसी से जुड़ी हुई हो सकती हैं. फिलहाल आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा कि इन दोनों तस्वीरों का असली माजरा क्या है.